सोमवार, 19 अप्रैल 2010

क़ृपया कालर टोन बदल लें..

क़ृपया  कालर टोन  बदल लें..
जी हाँ ...टोन  बदलनी पडेगी  उनको मोबाईल  की ..अब आप सोच रहे होगें कि किसको  कहां और क्यो  . असल में क्या है .... मैं बात कर रही हूँ बिजली विभाग की .. आपको तो पता ही है कि आजकल बिजली कट  कितने लग रहे है ..  दिन मे 8 -10  बार फोन पर  बात हो जाती है यह जानने के लिए की लाईट कब आएगी ...क्योकि ना तो उसके जाने का समय और आने की तो उम्मीद ही क्या ...कहने का मतलब यह है कि उस समय  गुस्सा पूरे उफान पर होता ...पर जब उनकी कालर टोन  …वाहे गुरु .. वाहे गुरु .. वाहे गुरु जी .या भजन के बोल  सुनती तो गुस्सा काफूर हो जाता...अब पता है क्या हुआ ..   उन्होने अपनी मोबाईल टोन को  बदल दिया है .. अब बस एक ही आवाज आती है कि  .....दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम मे आपका स्वागत है ..बस .. एक तो बिजली विभाग .. उपर से फोन ना उठाना ..  भाई .. फोन तो तब भी जल्दी से नही उठाते थे पर तब वो  सग़ींत  इतना  अच्छा लगता  कि मन भजन  मे गुम हो जाता था ... गुस्सा खुद ब खुद उतर जाता  पर इसे सुन कर तो यकीन मानो रक्तचाप  और  बढ जाता है क्योकि एक तो बिजली विभाग ..दूसरा ऐसी टोन .....जिसके  जरिए बार बार याद दिलाया जाता है कि यह बिजली विभाग ही है .. इसलिए  चिल्ला चिल्ला कर कहना पड रहा  है कि टोन  फिर से वही होनी चाहिए .. कम से कम मन को सुकून तो मिलता था .... आम आदमी के सब्र का इतना भी इम्तेहान ना लें  ... अब आप ही बताए क्या मै गलत कह रही हूँ .. उन्हे  टोन बदलनी चाहिए या नही ...  

मोनिका गुप्ता
सिरसा
हरियाणा 

Monica Gupta
Sirsa
Haryana 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

फ़ॉलोअर