गुरुवार, 27 मई 2010

अब फुल स्टाप नही रही रिटायरमैंट.....

अब फुल स्टाप नही रही रिटायरमैंट.....
रिटायरमैंट का नान सुनते ही मन मे एक ही बात आती है कि अब... बस... लाईफ मे फुल स्टाप लग गया. लेकिन जो लोग ऐसा सोच रहे हैं उनके लिए एक खुश खबर है अब अगर वो वाकई मे समाज के लिए कुछ करना चाहते हैं तो उनके लिए ढेरो रास्ते खुले हुए है. सरकार ने यह मससूस किया है कि रिटायरमैंट के बाद खाली बैठ कर लोग बहुत भावुक हो जाते हैं चिडचिडे हो जाते हैं वो मन ही मन सोचते हैं कि बस हमने जितना काम करना था वो कर लिया पर असल मे सही मायनो मे उनमे ऊर्जा की कोई कमी नही होती  इस बात को ध्यान मे रखते हुए सरकार ने उन सभी सीनियर सिटीजन को निवेदन किया है कि जो कोई भी समाज मे अपना योगदान देना चाहता हो उसका स्वागत है. बाकयदा उनकी संस्था होगी जिसमे वो अपनी पसंद के काम का चुनाव कर सकते हैं मान लो अगर वो अध्यापक रिटायर हुए है तो वो बच्चो को पढा सकते हैं या जिसमे भी रुचि हो वो काम कर सकते हैं जिससे ना उनमे भावना आएगी कि बस हमारी जिंदगी रुक गई है और वह उसी उत्साह और जोश के साथ काम करते जाएगें
हिसार के कृषि विश्व विधालय के आडिटोरियम मे एक क्रार्यक्रम के दौरान उपायुक्त् श्री युद्गबीर सिह ख्यालिया ने मीटिंग मे आए सभी सीनियर सिटीजन को बताते हुए यह कहा कि उनकी सेवाओ की, अनुभवो की देश को समाज को जरुरत है ताकि विकास के काम सुचारु रुप से चलते रहें. इस बात पर सभी ने बहुत खुश होकर ताली बजा कर इसका स्वागत किया .
काफी महेमानो को बोलने का अपने विचार रखने का मौका दिया गया.सभी बहुत खुश थे कि सरकार के साथ मिल कर अब  वो भी समाज मे अहम भूमिका निभाएगे बलिक बहुतो ने  अपने सम्बोधन मे यह भी कहा कि अब हमे खाली घर पर बैठ कर चिढ्ने कुढ्ने की बजाय काम मे ध्यान देना होगा.बच्चो को समझ कर उनके साथ मिल जुल कर रहना होगा.
कुल मिला कर सभी सीनियर सिटीजन ने क्रार्यक्रम बहुत पसंद किया और एक नए जोश नई आशा के साथ वो हाल से बाहर निकले.
इसमे कोई शक नही कि सरकार की तरफ से यह बहुत अच्छी पहल है अगर इस स्कीम से सम्बधित अधिकारी संजीदा होकर इसे लागू करे तो यकीनन इसके नतीजे बहुत अच्छे आने की उम्मीद है क्योकि इस स्कीम के बाद् सीनियर सिटीजन भी उस सम्मान को पा सकेग़ें जिसके वो सच्चे हकदार हैं और हमे उनका अमूल्य अनुभव मिल जाएगा जिसकी हमे बहुत जरुरत है इसलिए अब फुल स्टाप नही रही रिटायरमैंट..... अब तो शुरुआत है नई जिन्दगी की...
मोनिका गुप्ता
सिरसा   
हरियाणा 

Monica Gupta
Sirsa
Haryana

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

फ़ॉलोअर