रविवार, 9 मई 2010

माँ

               माँ
माँ को है
विरह वेदना और आभास कसक का
ठिठुर रही थी वो पर
कबंल ना किसी ने उडाया
चिंतित थी वो पर
मर्म किसी ने ना जाना
बीमार थी वो पर
बालो को ना किसी ने सहलाया
सूई लगी उसे पर
नम ना हुए किसी के नयना
चप्पल टूटी उसकी पर
मिला ना बाँहो का सहारा
कहना था बहुत कुछ उसे
पर ना था कोई सुनने वाला
भूखी थी वो पर
खिलाया ना किसी ने निवाला
समय ही तो है उसके पास पर
उसके लिए समय नही किसी के पास
क्योंकि
वो तो माँ है माँ
और
माँ तो मूरत है  
प्यार की, दुलार की, ममता की ठंडी छावँ की,
लेकिन
कही ना कही  उसमे भी है
विरह, वेदना, तडप और आभास कसक का
शायद माँ को आज भी है इंतजार अपनो की झलक का

मोनिका गुप्ता    
सिरसा    
हरियाणा

Monica Gupta
Sirsa
Haryana

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

फ़ॉलोअर